ईद का चाँद

Aditi Bhardwaj's avatarज़िन्दगीनामा

Eid in Kerala 2020 Live Chand Raat: केरल में आज नजर आ ...

कभी छतों पर से,

तो कभी सूनी खिड्कियों से,

तो कभी गलियों की मोड़ों से

दिख जाया करता है वो।

कभी किसी बच्चे की भोली आँखों में,

तो कभी नौजवान आहों में

और कभी बूढ़ी तसबीहों में

अपनी आहट दे जाता है वो।

कभी किसी गरीब की सीलन लगी दीवारों से

तो कभी किसी अमीर की मीनारों-सी मुँडेरों से

और उनकी रसोई से आती सेवइयों की ख़ुशबू में

अपनी चाशनी घोल जाया करता है वो।

पर तमाम हसरतों और बेसब्र निगाहों को

एक साथ खुशी मनाने और ईद मुबारक कहने का

छोटा ही सही, मौका दे जाता है वो,

हाँ, वो ईद का चाँद।

View original post

Leave a comment

Dear Readers

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं

अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएँ

यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा

तिरे सामने आसमाँ और भी हैं”

Let’s connect

Design a site like this with WordPress.com
Get started